त्राल और सोपोर में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का कहर, फसलें बर्बाद, मकान टूटे

Tuesday, Jul 16, 2019 - 11:43 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर के सोपोर में ओलावृष्टि और तेज हवाओं से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। सोमवार देर शाम को चली तेज हवाओं और बारिश व ओले गिरने से लोग परेशानी में आ गये। दोरू, बोटिंगू, बतलाब और जैंगीर के कई गांवों में आसमानी कहर बरपा है। लोगों के मकान भी टूट गये हैं जबकि खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं।

 


सोपोर के डीसी आशि हुसैन के अनुसार टीमें गई हैं मौके का जायजा लेने। उन्होंने कहा कि मैने लोगों को आश्वस्त किया है कि उन्हें नुकसान की भरपाई दी जाएगी। त्राल में भी इसी तरह का नुकसान हुआ है। सरकारी स्कूल में लगे चिनार के पेड़ टूटने से कई मोटरसाइकिल टूट गये। एक तीन मंजिला इमारत को भी नुकसान हुआ है।
  
 

Monika Jamwal

Advertising