हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई पर भारत का अहम बयान

Monday, Feb 20, 2017 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने आज कहा कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई आतंकवाद एवं हिंसक अतिवाद के दोहरे खतरे से क्षेत्र को मुक्त बनाने की दिशा में पहला तार्किक कदम है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, ‘हाफिज सईद एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी, मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा:जमाद उद दावा और उनसे संबद्ध संगठनों के जरिए पाकिस्तान के पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है।’ 

उन्होंने कहा, ‘उसके, उसके आतंकवादी संगठनों और उसके सहयोगियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली कार्रवाई उसे न्याय के दायरे में लाने और आतंकवाद एवं हिंसक अतिवाद के दोहरे खतरे से हमारे क्षेत्र को मुक्त बनाने के लिए पहला तार्किक कदम है।’ स्वरूप ने पाकिस्तान द्वारा सईद को आतंकवाद निरोधक कानून के तहत सूचीबद्ध किए जाने संंबंधी प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।  आतंकी गुट जमात उद दावा का मुखिया सईद इस समय पाकिस्तान में नजरबंद है। आतंकवाद विरोधी कानून 1997 पाकिस्तान सरकार को संबंधित व्यक्ति को एक पक्षीय आधार पर चौथी सूची में रखने का अधिकार देता है।  इस चौथी सूची के प्रावधान का उल्लंघन करने वाले को तीन साल की कैद और जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है। 
 

Advertising