हाफिज की रिहाई पर राहुल ने कसा PM मोदी पर तंज

Saturday, Nov 25, 2017 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के सह संस्थापक हाफिज सईद की रिहाई को लेकर अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने इस मुद्दे पर ट्वीट में लिखा है, 'नरेंद्र भाई बात नहीं बनी। आतंकी सरगना आजाद हो गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने लश्कर को पाक सेना द्वारा फंडिंग को क्लीन चिट दे दी। आपकी गले लगने की डिप्लोमेसी काम नहीं आई, और ज्यादा गले लगने की जरूरत है।'


अमेरिका ने जाहिर की नाराजगी
शुक्रवार को ही पाक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा सरगना हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया गया है। भारत समेत कई मुल्कों ने पाकिस्तान के इस कदम का कड़ा विरोध किया है। हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा किए जाने के फैसले पर अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि हाफिज सईद को गिरफ्तार किया जाए और उस पर आरोप तय किया जाए

 

Advertising