हाफिज सईद ने दी UN में अर्जी, आतंकियों की लिस्ट से नाम हटाने को कहा

Tuesday, Nov 28, 2017 - 01:39 PM (IST)

इस्लामाबाद: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने उसे नजरबंदी से रिहा किया है। रिहा होते ही हाफिज ने नई चाल चली है। उसने संयुक्त राष्ट्र में अपील कर उसका नाम आतंकियों की लिस्ट से हटाने को कहा है। हाफिज ने एक कानूनी फर्म के जरिए संयुक्त राष्ट्र में अर्जी लगाई है। सईद की अर्जी लगाने वाले नावेद रसूल मिर्जा पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो में वकील रह चुके हैं और पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं।

हाल ही में न्यायिक समीक्षा बोर्ड के आदेश के बाद सईद को रिहा किया गया है। पिछले हफ्ते इस मसले पर सुनवाई के दौरान प्रांतीय सरकार ने सईद की नजरबंदी तीन महीने बढ़ाने की मांग की थी लेकिन बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया। पंजाब सरकार ने हाफिज को आतंकवाद रोधी कानून 1997 के तहत 31 जनवरी को उसके चार सहयोगियों सहित 90 दिनों के लिए नजरबंद किया था। सईद की रिहाई पर भारत समेत अमेरिका ने भी पाकिस्तान की आलोचना की है।

Advertising