ज्ञानदेव आहूजा ने गंगाजल छिड़क कर मंदिर का किया शुद्धिकरण, BJP ने जारी किया नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा मंदिर में गंगाजल छिड़कता नजर आ रहा है। आहूजा ने मंदिर में दलित नेता टीकाराम जूली के जाने के बाद शुद्धिकरण किया। आहूजा ने अपनी इस हरकत को उचित ठहराते हुए कहा कि मंदिर को शुद्ध करना जरूरी था, क्योंकि रविवार को कुछ "अशुद्ध लोग" मंदिर में घुस आए थे। इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
'अशुद्ध लोग मंदिर में घुसे थे'
गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण करने के बाद मंदिर से बाहर आकर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, "यह भगवान राम का मंदिर है, इसे अपवित्र मत करो। मैंने गंगाजल छिड़का है, क्योंकि कुछ अशुद्ध लोग मंदिर में घुस आए थे।" आहूजा का यह बयान खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर में जाने के संदर्भ में था।
भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफ़रत और ईर्ष्या भरी है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 7, 2025
अलवर में प्रभु श्रीराम जी के जिस मंदिर में कल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी गए थे, आज भाजपा ने उस मंदिर में गंगाजल छिड़का है।
@TikaRamJullyINC जी के लिए भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव का अपमानजनक बयान और घृणित… pic.twitter.com/cOL9yASyNB
बीजेपी ने जारी किया नोटिस
टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद आहूजा ने गंगाजल से शुद्धिकरण कर के एक राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया। इस पर BJP ने आहूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनके बयान से खुद को अलग कर लिया। इस तरह के बयानों का BJP समर्थन नहीं करती है। नोटिस में यह भी कहा गया कि आहूजा ने पार्टी की नीति का उल्लंघन किया है, क्योंकि पार्टी ने किसी भी रूप में अस्पृश्यता (छुआछूत) को समर्थन नहीं देने की शपथ ली थी। इसके चलते बीजेपी ने आहूजा को तुरंत प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।