शराब के बाद बिहार में गुटखे पर भी बैन

Saturday, May 21, 2016 - 07:08 PM (IST)

पटना : बिहार में अब नीतीश सरकार ने गुटखा और पान मसाले पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक साल के लिए लगाया गया है। यह 21 मई यानी शनिवार से प्रभावी है। सरकार ने खाद्य विभाग को निर्देश दिया है कि पाबंदी पर सख्ती से अमल करवाने के लिए जांच और छापेमारी में तेजी लाई जाए। इस मामले में दोषी साबित होने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है।
 
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गुटखा और पान मसाला बनाना, बेचना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, दिखाना  और जमा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
 
इसके पहले खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के मुताबिक बिहार में गुटखा और पान मसाला बनाना, बेचना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, दिखाना और जमा करने पर 
Advertising