Gurugram: 20 बार मारी कैंची! 7 साल के बच्चे के कातिल का दिल दहला देने वाला कबूलनामा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुग्राम के कालवाडी गांव में पिछले शनिवार की रात एक ऐसी घटना हुई जिसने इलाक़े में हड़कंप मचा दिया। मात्र 7 साल के छोटे बच्चे को उसके एक पड़ोसी (16 वर्षीय नाबालिग) ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय मासूम खेलने गया था, लेकिन देर शाम भी घर नहीं लौटा। जिसके बाद रविवार की सुबह उस मासूम की लाश खून में लथपथ हालत में पुलिस को एक हील-पथ के ग्रीन बेल्ट इलाके में मिली। पीड़ित बच्चे के पिता ने कहा, उसने कई बार अपने बेटे को आरोपी के साथ खेलने से मना किया था लेकिन वह छोटा था इसलिए पिता की बात नहीं समझ पाता था।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने यह वारदात बदले की भावना में की। बिते शनिवार को आरोपी लड़के ने पहले बच्चे को लालच देकर उसके घर से दूर बुलाया और फिर लगभग 20 बार उस पर कैंची से वार किया। बच्चे की हत्या कर के आरोपी ने उसका शव कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर फेंक दिया। इतना ही नहीं आरोपी घर आने के बाद परिवार को सांत्वना देने लगा और तो और सब के साथ मिल कर बच्चे को ढूंढने का नाटक करने लगा।
दरअसल इस बच्चे ने हत्यारे लड़के को अपने पिता का फोन चुराते हुए देख लिया था इसके बाद बच्चे के पिता ने आरोपी लड़के को सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने को कहा जिस पर उसके अंहकार को ठेस पहुंचा और एक मासूम की जान ले ली।
फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। गवाहों से मेल जानने के लिए मास्टर-कार्यवाई शुरू की गई है मैन्शन करता आरोपी किशोर हिरासत में बाल कल्याण बोर्ड की निगरानी में रहेगा।