काबुल में गुरुद्वारे पर हमले को लेकर भारत चिंतित, कई सिख अंदर फंसे

Saturday, Jun 18, 2022 - 12:19 PM (IST)

 

नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को कहा कि वह काबुल में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की खबरों से बहुत चिंतित है और स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम काबुल में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हुए हमले की खबरों से बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा  कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बागची अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर कथित हमले को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हथियारबंद बंदूकधारियों ने गुरुद्वारे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें 25 लोगों के हताहत होने की आशंका है।  वहीं कम से कम 25 लोग गुरुद्वारा के अंदर फंस गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा के मुस्लिम गार्ड की मौत हो गई है जबकि दो अस्पताल में भर्ती हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार परिसर के अंदर दो विस्फोट हुए और गुरुद्वारा से सटी कुछ दुकानों में आग लग गई। माना जा रहा है कि कम से कम 2 हमलावर गुरुद्वारा परिसर के अंदर हैं और तालिबानी लड़ाके उन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
 

 

 

 

Anu Malhotra

Advertising