आदिवासी बच्चे ने पंजाबी गाने पर किया जबरदस्त डांस, गुरु रंधावा ने कहा- 'Superstar..शानदार' (Video)

Wednesday, Jan 29, 2020 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में टेलेंट की कमी नहीं है और कोई नहीं जानता कि कब कहां से कोई हीरा निकल कर बाहर आ जाए। इन दिनों एक एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक बेहाल फटेहाल आदिवासी बच्चे का टेलेंट सामने आ गया और देखते-ही देखते उसके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस आदिवासी बच्चे का जबरदस्त डांस खूब पसंद किया जा रहा है। यह बच्चा सिंगर गुरु रंधावा के गाने 'हाई रेटिड' पर डांस कर रहा है।

इस बच्चे की तारीफ गुरु रंधावा ने भी की है। बच्चे का नाम दीपक सहरिया बताया जा रहा है चौथी कक्षा में पढ़ने वाला दीपक राजस्थान के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है। गुरु रंधावा ने 24 जनवरी को इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया था, जिसके 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ''इसे देखना चाहिए और प्रमोट किया जाना चाहिए। क्या शानदार टैलेंट है। मेरा गाना चुनने के लिए धन्यवाद। मैं इनसे मिलना चाहूंगा और मेरे नए म्यूजिक वीडियो में चांस देना चाहूंगा। ''

 

27 जनवरी को गुरु रंधावा ने ट्विटर पर दीपक का नया वीडियो शेयर किया और उसकी खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, ''सुपरस्टार... कृप्या गुरसाहिब चंधोक से मिलें। जल्द ही दीपक से मिलना चाहूंगा। बहुत सारा प्यार...।'' नए वीडियो में दीपक स्टेज पर खड़े होकर गुरु रंधावा के गाने पर डांस कर रहे हैं और बाकी लोग उनके डांस को एन्जॉय करते दिख रहे हैं। पिछले हफ्ते से ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है। लोग बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''बहुत-बहुत धन्यवाद गुरु रंधावा सर, जो आप ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं । ''

Tanuja

Advertising