श्रीनगर में मारे गए आतंकियों को साथियों ने दी बंदूक से सलामी, फायरिंग में दो घायल

Wednesday, Oct 24, 2018 - 04:02 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी वानाबल नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल के दो आतंकियों को साथियों ने बंदूक से फायरिंग करके सलामी दी। हालांकि, आतंकियों की फायरिंग में आतंकियों के जनाजे में उमडी भीड़ में से दो युवक घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार आतंकी सबजार सोफी के जनाजे में हजारों लोगों ने भाग लिया जिसके दौरान हिजबुल के शीर्ष कमांडर जीनत उल इस्लाम और पांच अन्य आतंकियों ने बंदूक से सलामी दी। इस दौरान आतंकियों की बंदूक से गोलियां चली तो दो युवकों को लग गई जो घायल हो गए। 


इस बीच जनाजे में शामिल लोगों ने आजादी समर्थक और पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी भी की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकी को दफनाए जाने के दौरान भीड़ में कम से कम छह आतंकवादी दिखाई दिए।  उन्होंने अपनी एके राइफल से हवा में गोलियां चलाकर मृतक आतंकवादी को बंदूक से सलामी दी। इसके साथ ही आतंकियों ने पाकिस्तानी झंडे भी लहराए।

Monika Jamwal

Advertising