30 हजार लोग हर दिन आते हैं ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ देखने

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:09 AM (IST)

वडोदरा: गुजराज के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ अब देश के शीर्ष पर्यटक स्थलों में से एक बनती जा रही है और उसे देखने के लिए प्रतिदिन करीब 30 हजार लोग पहुंच रहे हैं। यह जानकारी सोमवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी।  

मोदी ने किया था मूर्ति का अनावरण
गुजरात के मुख्य सचिव जे एन सिंह और राज्य के प्रधान सचिव (पर्यटन) एस जे हैदर दोनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वहां प्रतिदिन 30 हजार पर्यटक आ रहे हैं। विश्व की सबसे ऊंची यह मूर्ति केवडिया में सरदार सरोवर बांध के किनारे स्थित है। इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्तूबर को किया था। अमरीका के महा-वाणिज्यदूत एडगार्ड कागन सोमवार को स्मारक देखने पहुंचे।  कागन ने अपने दौरे के बाद कहा, ‘‘यह मूर्ति बहुत प्रभावशाली है और मुझे इसके निर्माण का उद्देश्य जान कर बहुत खुशी हुई।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News