गुजरात सरकार की बड़ी चूक, बच्चों को बांट दिए अखिलेश की तस्वीर वाले बैग

Tuesday, Jun 13, 2017 - 02:58 PM (IST)

गांधीनगर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भले ही सत्ता से हाथ गंवा बैठे हों और उनकी तस्वीर वाले स्कूली बैग उनके ही राज्य में धूल छान रहे हों लेकिन गुजरात सरकार वहीं बैग अपने राज्य में बांट रही है। गुजरात सरकार की तरफ स्कूली बच्चों को जो बैग्स बांटे गए उनपर अखिलेश की तस्वीर लगी हुई है। छोटा उदयपुर के एक आदिवासी गांव की है यह घटना। दरअसल बच्चों को शिक्षा देने की मुहिम के तहत इलाके के 12,000 बच्चों को बैग बांटे गए लेकिन जब अधिकारियों ने देखा कि कुछ बैग्स पर अखिलेश यादव की तस्वीर है तो वे हैरान रह गए। बैग पर सिर्फ अखिलेश की फोटो ही नहीं है, बल्कि 'खूब पढ़ो, खूब बढ़ो' पंच लाइन भी लिखी हुई है।

शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं कि अखिलेश की फोटो वाले बैग गुजरात में कैसे आए। इस पर अधिकारियों का कहना है कि सूरत स्थित एक फर्म के जरिए ये स्कूल बैग बांटे गए हैं और नियम के मुताबिक इस पर शिक्षा विभाग के स्टीकर लगने थे लेकिन 5 फीसदी बैग यूपी की पूर् सरकार के निकले। अधिकारियों ने कहा कि जिस कंपनी से गुजरात सरकार ने बैग लिए हैं, हो सकता है वहीं से यूपी सरकार को भी बैग सप्लाई हुए हों।

Advertising