गुजरातः जब PM मोदी ने बच्चे को पहनाया चश्मा

Monday, Nov 27, 2017 - 01:03 PM (IST)

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के कच्छ इलाके से राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मातानामढ़ में मां आशापुरा के मंदिर में पूजा और आरती की। मोदी जैसे ही मंदिर से निकले महिलाओं और बच्चों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान मोदी भी बच्चों के साथ मस्ती करते दिखे। एक बच्चे को वह खिलौने वाला चश्मा पहना कर उसे बहला रहे थे तो दूसरी और एक महिला की गोद में छोटी-बच्ची की प्यार पुचकारते दिखे।

महिलाओं ने जब मोदी को घेर लिया तो उन्होंने उन्हें कतार बनाने को कहा ताकि सब से मिल सकें। इस मंदिर में दर्शन करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मोदी बच्चों के साथ ऐसे मस्ती करते दिखे, इससे पहले वे देश से लेकर विदेश तक बच्चों को दुलारते दिखे हैं। हाल ही में मोदी भूटान के छोटे राजकुमार के साथ भी खेलते दिखे।इतना ही नहीं गायक अदनान सामी जब अपनी पत्नी के साथ मोदी से मिलने पहुचे तो उनकी बेटी भी साथ थी। तब भी पीएम की मदीना को पुचकारते की फोटो काफी चर्चा में रही थी।

Advertising