वोटर लिस्टों में नाम नहीं होने से भडक़े गुज्जर , बैठक कर जताया रोष

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 06:53 PM (IST)

कठुआ  : पंचायत जराई के भागथली इलाके में गुज्जर समुदाय के लोगों के वोट वोटर लिस्टों से निकालने के विरोध में लोगों ने रोष जताया है। इसी को लेकर भागथली में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गुज्जर नेता सईद अली ने विशेष तौर पर भाग लेकर गुज्जर समुदाय के लोगों को अपनी औपचारिकताएं पूरी कर संबंधी बी.एल.ओज के पास जाकर नाम दर्ज करवाने का आह्वान किया। सईद ने कहा कि अगर लोगों के वोट काट दिए जाएंगे तो फिर नेशनल वोटर डे को मनाने का क्या महत्व रह जाएगा। यहां के गुज्जर समुदाय के लोगों का वोट साजिश के तहत वोटर लिस्ट से निकाल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रित दृष्टि से सही नहीं है। वोट डालने का अधिकार हर उस नागरिक का है जो रियासत का वाशिंदा है। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि बी.एल.ओ को विशेष तौर पर निर्देश दिया जाए कि वे सर्वे करें ओर जिनके नाम पुरानी वोटर लिस्टों में थे उनके नामों को फिर से शामिल किया जाए। उन्होंने कठुआ के अलावा सांबा, जम्मू आदि इलाकों में जहां भी गुज्जर समुदाय के लोगों के वोटों को डिलीट किया गया है, उसे बारे में उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त को अवगत करवाया है। जबकि उन्हें उम्मीद है कि नए सिरे से इन लोगों को वोटर लिस्टों में शामिल किया जाएगा ताकि आगामी चुनावों में वे फिर से अपने मत का प्रयोग कर सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News