कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, ''22 साल के शासन से छुटकारा चाहते हैं गुजराती''

Saturday, Dec 09, 2017 - 02:24 PM (IST)

अहमदाबाद: कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात के लोग भाजपा के 22 वर्षों के शासन से अब छुटकारा पाना चाहते हैं और विधानसभा चुनाव में वे परिवर्तन के लिए मतदान करेंगे।  कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य के लोग यहां की समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण शासन में परिवर्तन चाहते हैं और उनको उम्मीद है कि इसका लाभ उनकी पार्टी को मिलेगा।

शुक्ला ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 सवाल पूछे हैं लेकिन उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी के कारण बेरोजगारी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से व्यापारियों को हुए नुकसान, राज्य की विकास दर में आई कमी आदि मुद्दों का सीधे तौर पर जवाब देना चाहिए।

Advertising