Gujarat: गोधरा में चोरी के शक में युवकों से मारपीट, फिर बोनट पर बांधकर घुमाया, FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 07:20 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात के पंचमहल जिले में एक व्यक्ति पर दुकान में चोरी का आरोप लगाकर दो लोगों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई की और कार के बोनट पर बांधकर उसे बाजार में घुमाया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक एन.वाई पटेल ने बताया कि गोधरा तालुका के कंकू थंबला गांव में 29 अगस्त को यह घटना तब हुई जब पीड़ित को एक दुकान से कथित तौर पर बीज चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया और सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित को रस्सी से कार के बोनट पर बांधकर बाजार में ले जाया जा रहा है।

अन्य अधिकारी ने बताया, ''वीडियो के बाद जब गोधरा तालुका पुलिस को घटना को लेकर सचेत किया गया तो इस मामले में पीड़ित सुरजन बावरी (30) के खिलाफ चोरी की कोशिश का मामला दर्ज किया गया। साथ ही भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत गणपत सिंह परमार और मनुभाई चरन के खिलाफ अवैध तरीके से बंधक बनाने, मारपीट करने, अपमान करने आदि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।''

गोधरा तालुका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बावरी ने दावा किया है कि उसने 30 रुपये में बीज के तीन पैकेट लिये थे, लेकिन वह गलती से उनका भुगतान करना भूल गया था। अधिकारी ने कहा, ''बावरी के अनुसार, दुकानदार ने सोचा कि उसने 500 रुपये का भुगतान किया है इसलिए उसने 470 रुपये लौटा दिए। लेकिन, इसके बाद आरोपी ने बावरी का पीछा किया। उस पर चोरी का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की।'' उन्होंने कहा, ''दोनों पक्षों की ओर से किए दावों की जांच जारी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News