Gujarat: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का अंडर कंस्ट्रक्शन पुल ढहा, मलबे में दबे मजदूर, तीन मजदूरों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 11:21 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार शाम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत निर्माण स्थल पर बना एक अस्थायी ढांचा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने बताया कि यह घटना वसाड गांव में हुई। पुलिस अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया।

परियोजना का क्रियान्वयन कर रहे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि नींव के काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इस्पात और कंक्रीट ब्लॉक से बने एक अस्थायी ढांचे के गिरने की सूचना है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटनास्थल वडोदरा के निकट माही नदी के पास है।

वसाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि तीन श्रमिकों की मौत हो गई है और एक अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है। आणंद के अग्निशमन अधिकारी धर्मेश गोर ने बताया कि कुल चार श्रमिक कंक्रीट ब्लॉक के नीचे फंस गए और उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया, ‘‘जीवित निकाले गये श्रमिकों में से एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।''

गोर ने बताया कि गिरे हुए ब्लॉक को हटाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य श्रमिक नीचे दबा न हो। बचाव दल ने कंक्रीट के ब्लॉक को हटाने के लिए क्रेन और उत्खनन मशीनों का उपयोग किया, जिसमें कुछ स्थानीय लोगों ने भी मदद की। अहमदाबाद से मुंबई के बीच 508 किलोमीटर लंबी बुलेट ट्रेन परियोजना के पूरा होने के बाद इन दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय मौजूदा 6 से 8 घंटे से घटकर लगभग 3 घंटे रह जाने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News