Gujarat: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का अंडर कंस्ट्रक्शन पुल ढहा, मलबे में दबे मजदूर, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 08:12 PM (IST)

अहमदाबादः अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के दौरान हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। कॉन्क्रीट के भारी मलबे में मजदूर फंस गए। एक मजदूर की मौत हो गई है। पांच से ज्यादा मजदूर दबे होने की जानकारी आ रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह हादसा वासद नदी के पास चल रहे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में हुआ।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने एक बयान में कहा कि माही नदी पर मंगलवार (5 नवंबर) की शाम तीन मजदूर कॉन्क्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए। एक मजदूर को बचा लिया गया है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

अब तक 12 पुलों का निर्माण
बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया चुका है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। एनएचएसआरसीएल ने कहा कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ। इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा हो गया है।

गुजरात में 352 किलोमीटर का प्रोजेक्ट
बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन की योजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News