गुजरात: अब घर से नहीं चलेंगी अदालतें, कोर्ट में होगी मामलों की सुनवाई

Monday, Jun 07, 2021 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में अधीनस्थ अदालतों में प्रत्यक्ष उपस्थित होकर सुनवाई की प्रक्रिया सोमवार से बहाल हुई। इससे पहले उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि सामाजिक दूरी तथा अन्य मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अदालतों में उपस्थित होकर कार्यवाही बहाल की जाए। उच्च न्यायालय ने गत सप्ताह जारी किए गए एक परिपत्र में अधीनस्थ अदालतों को सोमवार से नियमित उपस्थित होकर कामकाज करने का निर्देश दिया था। यह अनुमति केवल उन अदालतों को दी गई थी जो निषिद्ध क्षेत्रों से बाहर हैं।

सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्रों में स्थित अदालतों को ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई करने का निर्देश दिया गया है। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गुजरात में पिछले साल प्रत्यक्ष उपस्थित होकर सुनवाई की प्रक्रिया रोक दी गई थी। इस बीच सोमवार से उच्च न्यायालय ने भी ऑनलाइन माध्यम से नियमित कामकाज शुरू किया।

Hitesh

Advertising