गुजरात: भूकंप के लगातार 2 झटकों से कांपा गिर सोमनाथ, डरकर घरों से बाहर सड़कों पर आ गए लोग

Monday, May 02, 2022 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक गांव में सोमवार ( 2 मई) सुबह  भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से डरकर बाहर सड़कों पर इकट्ठा हो गए। हालांकि अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिला मुख्यालय वेरावल से 25 किमी दूर स्थित तलाला गांववाले उस समय नींद में थे जब भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए। झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर आ गए।

 

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताय़ा कि आज सुबह करीब 4.0 और 3.2 की तीव्रता के भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए। जिला प्रशासन के अनुसार किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) ने कहा कि 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6.58 बजे महसूस किया गया, इसका केंद्र तलाला गांव से 13 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में था। वहीं दूसरा झटका सुबह 7.04 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र तलाला से नौ किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।

Seema Sharma

Advertising