गुजरात: नवरात्रि के दौरान बंद रहेंगे स्कूल

Saturday, Jul 28, 2018 - 10:20 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नवरात्रि के दौरान स्‍कूलों में छुट्टी करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी शिक्षा राज्‍यमंत्री विभावरीबेन दवे ने दी। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व गुजरात में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस उत्‍सव को और भी बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

शिक्षा राज्‍यमंत्री विभावरीबने दवे ने कहा नवरात्रि के दौरान लोग देर रात तक गरबा खेलते हैं और उन्‍हें सुबह उठने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि प्राथमिक स्‍कूलों और उच्‍च शिक्षा से जुड़े संस्‍थानों को नवरात्रि के दौरान बंद किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि दिवाली की छुट्टियों को कम किया जाएगा और क्रिसमस की छुट्टी को रद्द किया जाएगा। गौरतलब है कि गुजरात में दिवाली पर 21 दिन की छुट्टी होती है।

Pardeep

Advertising