गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने दूसरे केस में किया गिरफ्तार, आज ही मिली थी जमानत

Monday, Apr 25, 2022 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने दूसरे केस में गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें ‘अधिकारियों पर हमला करने' के आरोप में असम में पुन: गिरफ्तार किया गया है। मेवानी को आज ही एक केस में जमानत मिली थी। बता दें कि पिछले हफ्ते असम पुलिस जिग्नेश मेवानी को गुजरात से गिरफ्तार करके असम लाई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने असम में मेवानी की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया था। जिग्नेश मेवानी को पहले पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब सूत्र बता रहे हैं कि उन्हें बारापोटा केस में गिरफ्तार किया गया है।

मेवानी को 19 अप्रैल को गुजरात के पालनपुर शहर से गिरफ्तार किया गया था। उनके एक ट्वीट को लेकर कोकराझार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "गोडसे को भगवान मानते हैं।' विधायक को ट्रांजिट रिमांड पर कोकराझार लाया गया था और कोकराझार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 

Yaspal

Advertising