गुजरात: कृषि सुधार बिलों के समर्थन में आए वडोदरा के किसान

Thursday, Sep 24, 2020 - 05:55 PM (IST)

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा के किसान संसद में हाल ही में पास हुए कृषि सुधार बिल के पूर्ण समर्थन में हैं। किसानों का मानना है कि नए बिल उनके लिए लाभप्रद होंगे। राज्यसभा ने तीनों में से 2 कृषि सुधार बिल पास किए हैं।

बता दें कि राज्यसभा में यह बिल रविवार को पेश किया गया था। संसद में बिल को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामा किया। वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में खेती बिल पर बोलते कहा था कि यह दोनों बिल ऐतिहासिक हैं और किसानों की जि़ंदगी में तबदीली लाएंगे। किसान देश में किसी भी अपनी उपज को आसानी से बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को भरोसा देना चाहता हूं कि कम से -कम समर्थन मूल्य का बिल से कोई लेना -देना नहीं है। 

Anil dev

Advertising