गुजरात पुलिस को मिला चुनाव आयोग का फर्जी पत्र, EVM घोटाले की जांच की मांग

Wednesday, May 30, 2018 - 06:21 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात के विभिन्न जिलों में पुलिस को भारतीय चुनाव आयोग का एक फर्जी पत्र मिला है जिसमें उससे ईवीएम मशीन ‘घोटाले’ की ‘ गोपनीय जांच ’ को कहा गया है। गांधीनगर पुलिस ने बुधवार को अज्ञात पत्र प्रेषक के विरुद्ध फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई।

गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा , ‘हमें 25 मई को चुनाव आयोग का कथित पत्र मिला था जिसमें ईवीएम घोटाले की गुप्त जांच करने और गोपनीय रिपोर्ट देने को कहा गया था।’ यादव ने कहा , ‘यह पत्र फर्जी जान पड़ता है और राज्य चुनाव आयोग से सत्यापन के बाद हमने आज प्राथमिकी दर्ज की।’

पुलिस ने फर्जीवाड़ा के तहत किया मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि भादसं की धारा 465 (फर्जीवाड़ा) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसने यह पत्र भेजा। अन्य जिलों में भी पुलिस को ऐसा ही पत्र मिला है। चुनाव आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया है। पत्र में कुछ यूं लिखा गया है , ‘यदि ईवीएम मशीन में कोई गड़बड़ी हो तो गोपनीय पुलिस जांच के तहत आप ईवीएम मशीन घोटाले की जांच कीजिए, आपकों हमें किसी तरह 30 दिनों के अंदर ईवीएम मशीन घोटाले पर प्रभावी रिपोर्ट भेजना चाहिए। आपको इस रिपोर्ट को पूरी तरह गोपनीय रखनी है।’

shukdev

Advertising