वडोदराः अंतरराष्ट्रीय टर्निमल का उद्घाटन, PM बाेले- देश को हाइवे के साथ आईवे की भी जरूरत

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 04:21 PM (IST)

वडाेदराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा एयरपोर्ट पर इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। चंडीगढ के बाद ये देश का दूसरा ‘हरित अथवा ग्रीन’ हवाई अड्डा है। इस माैके पर लाेगाें काे संबाेधित करते हुए पीएम माेदी ने कहा कि-

- इस हवाई अड्डे के निर्माण में पर्यावरण हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।
-  देश में एविएशन सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
-  अगले 5 साल में अमेरिका की जनसंख्या के बराबर लोग देश में हवाईजहाज से सफर करेंगे।
- हमारी सरकार ने अलग से ऐविएशन पॉलिसी बनाई।
- अमरीकी आबादी से ज्यादा हवाई यात्री होंगे, हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
- - हवाई यातायात बढ़ने से समय की बचत और परिवहन में तेजी आती है, पर्यटन बढता है जिससे आर्थिक गतिविधियां गति पकड़ती हैं।
- देश को हाइवे के साथ आईवे की भी जरूरत।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News