गुजरातः भारी बारिश के चलते रनवे पर फिसला स्पाइस जेट का विमान, सवार थे 47 यात्री

Monday, Jul 01, 2019 - 02:12 PM (IST)

सूरत: सूरत कस्टम एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का विमान लैंडिग के बाद रनवे पर फिसल गई। मामला रविवार रात करीब 8 बजे का है। भोपाल से सूरत आई स्पाइस जेट की फ्लाइट लैंडिग के बाद रनवे एरिया से फिसल कर रनवे एंड सेफ्टी एरिया (रेसा ) में चली गई और वहां कीचड़ में जाकर रूकी। हालांकि इस दौरान पायलट ने फ्लाइट पर नियंत्रण बनाए रखा और सभी 47 यात्रियों समेत क्रू मेंबर्स सुरक्षित रहे। यात्रियों और क्रू मैंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनको टर्मिनल एरिया में लाया गया। गुजरात में भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम थी, इसके बावजूद एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति दी।

मिली जानकारी के अनुसार प्लेन को लैंडिंग के दौरान जहां टच डाउन कराना था वहां विजिबिलिटी कम थी और इसलिए यह लगभग 100 मीटर आगे टच डाउन हुआ। जब पायलट ने फ्लाइट को लैडिंग करना चाहा तो देखा कि रनवे का एंड सेफ्टी एरिया दिख रहा है, तब उसने ब्रेक लगाए और प्लेन फिसलकर एंड सेफ्टी एरिया में घुस गया और फिर कीचड़ में जा कर रुका। अमूनन भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स को डायवर्ट कराया जाता है लेकिन सूरत में इसकी अनुमति दे दी गई। बता दें कि गुजरात में भारी बारिश हो रही है। दक्षिण गुजरात के वलसाड में लगातार भारी बारिश के कारण यहां काफी पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गुजरात में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Seema Sharma

Advertising