गुजरात: छात्रों के झगड़े से भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 1 की मौत, 40 से अधिक घर जलाए

Sunday, Mar 26, 2017 - 09:16 AM (IST)

अहमदाबाद/पाटन: गुजरात के उत्तरी जिले पाटन के एक गांव में 2 छात्रों की मामूली कहासुनी के बाद बात बिगड़ जाने से हुए दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद उग्र भीड़ ने 40 घरों में आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि चाणस्मा थाना क्षेत्र के वडावली गांव के 12वीं बोर्ड के 2 परीक्षार्थियों के बीच कहासुनी हो गई। बाद में इसमें बड़े लोगों के शामिल होने से स्थिति बिगड़ गई और इसने सम्प्रदाय आधारित दंगे का रूप ले लिया। मरने वाले की पहचान इब्राहिम लालखान वेलिम के रूप में हुई है। पुलिस के शीर्ष अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं।

 

 

Advertising