CAA : यूपी, कनार्टक के बाद गुजरात सरकार भी करेगी उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई

Thursday, Jan 02, 2020 - 12:28 AM (IST)

वड़ोदरा: गुजरात के वड़ोदरा के हाथीखाना में पिछले महीने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के दौरान पुलिस वाहनों को हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। वड़ोदरा पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि पुलिस ने 20 दिसंबर को पथराव में वाहनों को हुए नुकसान का आकलन किया है। उन्होंने कहा कि चालीस हजार रुपए के नुकसान का अनुमान है। पुलिस दंगाइयों से भरपाई करने का अनुरोध लेकर अदालत जाएगी। 

गहलोत ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 2018 में एक आदेश दिया था जिसमें बताया गया था कि कोडुंगल्लूर फिल्म सोसाइटी हिंसा के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की जवाबदेही कैसे तय की जाए और कैसे क्षतिपूर्ति की जाए, हम उस आदेश का पालन कर रहे हैं। गहलोत ने कहा,"उस आदेश से सूरत पुलिस को दंगाइयों से क्षतिपूर्ति वसूलने में मदद मिली थी।" 

shukdev

Advertising