सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूल में छात्र को पीटने वाला वीडियो

Thursday, Aug 30, 2018 - 10:58 AM (IST)

गांधीधाम: गुजरात में कच्छ जिले के एक गांव में ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय के छात्र को पीटने वाला एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद प्रशासन को घटना की जांच शुरू करनी पड़ी। व्यक्ति भुज तालुका में राय्धान्पर ग्राम पंचायत का सदस्य है और वह पंचायत की स्कूल प्रबंधक समिति का भी सदस्य है। वह कल सातवीं कक्षा के छात्र को पीटते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया।     

 अधिकारियों ने कर दी जांच शुरु
 वीडियो के वायरल होने के बाद कच्छ जिला शिक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने उसकी पहचान मडा बराडिया के तौर पर की है। जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी संजय परमार ने बताया, ‘‘ हमें आज सुबह वीडियो मिला और हमने जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति के ग्राम पंचायत के सदस्य होने की वजह से हम आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को जिला विकास अधिकारी को भेजेंगे।’’     

Anil dev

Advertising