गुजरात : ISIS के 2 संदिग्ध गिरफ्तार, धार्मिक स्थल पर हमले की थी योजना

Sunday, Feb 26, 2017 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली : गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक को भावनगर से तो दूसरे को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए दोनों संदिग्ध सगे भाई हैं और दोनों कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं। दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से गन पाउडर के साथ तमाम विस्फोटक बनाने वाले कागजात मिले हैं। गिरफ्तार किए आतंकी में बड़े भाई का नाम वसीम है जिसकी उम्र 30 साल है और छोटे भाई का नाम नईम है जिसकी उम्र 26 साल है। पुलिस ने आतंकियों से पूछताछ की है उसके मुताबिक पिछले 2 साल से ये दोनों आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क में थे। जिस हैंडलर के संपर्क में ये दोनों थे उनका प्रोफाइल नाम ‘बिग कैट’ है।

गिरफ्तार किए गए आतंकियो ने गुजरात में 15 दिन पहले एक धार्मिक स्थल पर हमले की योजना बनाई थी। सुरक्षा की वजह से हमला योजना को अंजाम नहीं दे पाये । गुजरात से पहली बार आईएसआईएस के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने कुछ दिन पहले यूपी से मुफ्ती अब्दुल कासमी को गिरफ्तार किया था। गुजरात से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के संबंध कासमी से भी बताए जा रहे हैं।

Advertising