Gujarat: पति-पत्नी ने 19 वर्षीय बेटे के साथ मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट देखकर सोच में पड़ गई पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 08:26 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात के मोरबी शहर में एक दंपती और उनके 19 वर्षीय बेटे ने मंगलवार को एक आवासीय इमारत में स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। ए-डिवीजन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हरेश कंबर (57), उनकी पत्नी वर्षाबेन (55) और उनके बेटे हर्ष (19) के शव रावपर रोड इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित उनके 'फ्लैट' के अलग-अलग कमरों से बरामद हुए। उन्होंने बताया कि कंबर के भाई ने सुबह फ्लैट के बेडरूम, लिविंग रूम और रसोई में शव देखे जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। कंबर एक व्यापारी था और शहर में उसकी 'हार्डवेयर' की दुकान थी।

मोरबी के एसपी राहुल त्रिपाठी ने कहा, "प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि, हम अन्य संभावनाओं से इनकार नहीं कर रहे हैं और हम मामले की जांच करेंगे।" उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक पत्र बरामद किया गया है, जिसमें परिवार ने कहा है कि उनके इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। अधिकारी ने कहा, "उन्हें उनके इस कदम को उठाने के पीछे के कारण का पता नहीं चला है।" उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। परिवार के एक परिचित के अनुसार कंबर ने दो दिन पहले अपने बेटे का जन्मदिन मनाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News