social media: जीएसटी के कारण हारी congress

Monday, Dec 18, 2017 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस में जमकर टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि रुझानों को देखते हुए यहीं कहा जा रहा है कि बीजेपी दोनों राज्यों में बाजी मारेगी। तो वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर भी चुनाव परिणामों को लेकर लोगों फनी ट्वीट देखने को मिल रहे हैं।

 

 

 

अाईए डालते हैं एक नजर इन ट्वीट पर: 

-शुरु के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला था, फिर मोदी जी ने उसमें से 28 प्रतिशत जीएसटी काट दिया। @dilipsingh005

-भारत के बाद #gujratverdict पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहा है। पाकिस्तानी देख रहे हैं उनका मौलाना पप्पू जो नया नया चुनाव के जनेऊधारी बना है वो जीतता है कि नहीं। पाकिस्तान हाफिज का राहुल प्रेम और राहुल का हाफिज प्रेम जगजाहिर है। @indiaaakash

-गुजरात चुनाव के नतीजों से एक बात तो साफ है कि हार्दिक पटेल जनता के मुकाबले जनता में यू ट्यूब पर फेमस हैं। @arriroy

-शुरु के घंटे के रुझान को देख के जिन्होंने पटाखे फोड़ लिए वो ईवीएण को देख अब दोष कैसे दे पाएंगे। @pareshjoshi

-एवीएम बदनाम हुई भाजपा तेरे लिए। @setu_simant

-कम से कम इवीएम की इज्जत तो बच गई। @kapilyadav85

-बदनाम सहने के लिए तैयार हो जा इवीएम सारे इल्जाम तुझ पर आने हैं। @ayush_sharma_

-गुजरात चुनाव में जिस प्रकार भाजपा ने अपनी पिछली बार की तुलना में सीटें गवाई हैं उससे अब सबक लते हुए अहंकार को त्याग जनता की ओर जाना ही उचित होगा। अन्यथा बहुत देर हो जाएगा। @vks_up

-रुझानों में मोदी को बहुमत मिल गया था फिर भाजपा ने उसमें से 28 प्रतिशत जीएसटी काट लिया था। @rjsarcastic
 

-विकास पागल हो गया है और पागल का कहना है कि वो विकास करेगा, पार्टी बनाने के बाद। समझिए, तभी तो विकास पागल हुआ। इस कथा का राहुल जी से कोइ संबंध नहीं है। @singhpraveencs
 

-राहुल गांधी का फटा ढोल।
गुजरात, हिमाचल में डब्बा गोल।।
बोल राहुल, बोल राहुल।
मोदी की जय बोल। @suresh_singhvi

-एक आस जगा कर, क्यों दूर होती नजर आ रही है, 
तू तो मेको गुजरात चुनाव की कांग्रेस बगनगा रही है। @inrendr
 

-वो मंदिर का ही प्रताप है जिसके कारण राहुल गांधी भी एक घंटे तक हीरो बने रहे और राम जी की चेतावनी भी है भाजपा को राम मंदिर नहीं हिंदुत्व नहीं तो 2019 नहीं। ध्यान रहे! @ajaykumardubey

-जब जिंदगी आपको राहुल बनने का मौका दे तो द्रविड बनना गांधी नहीं,
जब जिदंगी आपको हार्दिक बनने का मौका दे तो पांड्या बनना पटेल नहीं। @sirjadeja

-गुजरात के बाद भाजपा को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की चिंता करने की जरुरत है। गुजरात में बहुत मुश्किल से जीते हैं तो इन राज्यों में क्या होगा। @chirag_kapoor

-गुजरात के बेटे के पद से जल्द इस्तीफा आ सकता है, अब राजस्थान, नर्मदा का बेटा बनेंगे मोदी जी। @brand_sri

-अगर अमित शाह 4,5 साल और भाजपा का अध्यक्ष बने रहे तो स्कूलों के क्लास मोनिटर भी भाजपा के ही होंगे। @thekalal

-राहुल गांधी किसी भी पार्टी के पहले ऐसे अध्यक्ष हैं जो अध्यक्ष बनकर हर पहुंचते उससे पहले हार उनके घर पहुंच गई। @isanjaysen

-आज भाजपा वाले जीत की खुशी में पीएंगे, 
और कांग्रेस वाले हार के गम में, 
लेकिन पीएंगे जरुर। @acp1095

- मोदी जी और भाजपा को लाख लाख बधाई, अब सरकार बनाने के लिए करोड़ों की खरीद फरोख्त नहीं करनी पड़ेगी, पैसे बच गए, अब 2019 के चुनाव तक अंबानी जी को बोल के एक साल के लिए फिर से इंटरनेट फ्री करवा दो। @pm_sailana

-भले ही पप्पू एग्जिाम में टॉप न कर पाए(ऐज प्रोफेसर ने पेपर खुद सेट किया था) लेकिन एग्जिाम में पप्पू पास जरुर हो गया। @privofavanish55
 

Advertising