गुजरात हाईकोर्ट से मिले झटके के बाद हार्दिक पटेल ने खटखटाया SC का दरवाजा

Monday, Apr 01, 2019 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने 2015 के विसपुर दंगा मामले में उन्हें दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की अर्जी खारिज करने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को सोमवार को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी। पटेल की याचिका मंगलवार को तत्काल सुनवाई के लिए आ सकती है और उनके वकील उच्च न्यायालय के 29 मार्च के आदेश पर रोक लगाने की मांग करेंगे जो उनके लोकसभा चुनाव लडऩे के रास्ते में आड़े आ रहा है। 

12 मार्च को थामा था कांग्रेस का दामन
पटेल ने 12 मार्च को कांग्रेस का दामन थामा था और जामनगर से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे की तैयारियां शुरू कर दी थीं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा।     

Anil dev

Advertising