पाटीदार नेताओं के साथ जल्द ही बातचीत करेगी गुजरात सरकार

Monday, Aug 07, 2017 - 12:53 AM (IST)

अहमदाबाद : उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात सरकार पटेल कोटा आरक्षण आंदोलनकारी और समुदाय के अन्य नेताओं के साथ आगामी दिनों में संवेदनशील मुद्दे को ‘शीघ्र से शीघ्र निपटाने के लिए’ बातचीत करेगी।

उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों के साथ ही सामुदायिक संगठनों के साथ चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण ङ्क्षबदु मुआवजा प्रदान करना या पाटीदार ‘शहीदों’ के परिजनों को नौकरी देने और उनके खिलाफ दायर मामले वापस लेने का है।

पटेल ने दावा किया कि दोनों संगठनों से जुड़े लोग (पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और सरदार पटेल समूह) एक ‘समझौता सूत्र’ पर पहुंचने के लिए सरकार के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। 

Advertising