गुजरात सरकार की वेबसाइटों का तीन दिन तक कामकाज रहेगा बंद, जानिए क्यों?

Saturday, Aug 31, 2019 - 06:30 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात सरकार की 250 से अधिक वेबसाइटें और लगभग 50 एप्लीकेशन तथा ई-प्रशासन संबंधी इंटरनेट आधारित अन्य सेवाएं आज रात आठ बजे से तीन दिनों के लिए अनुपलब्ध रहेंगी। इन्हें संचालित करने में केंद्रीय भूमिका निभाने वाले गुजरात राज्य डाटा सेंटर को सामान्य रखरखाव के लिए आज रात से तीन सितंबर सुबह नौ बजे तक बंद रखा जायेगा। जिसके चलते ये सेवाएं प्रभावित होंगी।

राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्राविधिकी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह सेंटर ई-प्रशासन को सुचारू बनाने की केंद्र सरकार की योजना के तहत देश सबसे पहले कार्यरत होने वाला और विशालतम सेंटर है। इससे पूरे राज्य प्रशासन का तंत्र इंटरनेट और जीस्वैन के जरिये आपस में जुड़े हैं। 

उन्होंने बताया कि सोच विचार कर यह बंदी इस तरह से की जा रही है कि लोगों और अन्य संबंधित पक्षों को कम से कम परेशानी हो। कल और परसो राज्य सरकार का अवकाश है तथा तीन सितंबर को कार्यालयों के आधिकारिक समय के शुरू होने से पहले यानी सुबह नौ बजे से ही सेवाएं फिर से शुरू हो जायेंगी।

 

Yaspal

Advertising