गुजरात सरकार ने माफ किए छह लाख 22 हजार परिवारों के बिजली बिल

Tuesday, Dec 18, 2018 - 07:13 PM (IST)

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों के बाद अब गुजरात सरकार ने भी किसानों के हित में फैसला लिया है। गुजरात सरकार ने किसानों का कर्ज तो माफ नहीं किया लेकिन बिजली का बिल जरूर माफ कर दिया। बीजेपी नीत गुजरात सरकार ने किसानों के करीब 650 करोड़ रुपए के बिजली के बिल माफ कर दिए हैं। सरकार ने यह फैसला जसदन में होने वाले उपचुनाव में वोटिंग से पहले लिया है।

इस फैसले के तहत करीब 6 लाख 22 हजार ग्राहकों के बिल माफ किए जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार बिजली बिल नहींं भरने के चलते काटे गए कनेक्शन भी दोबारा शुरू करेगी। हालांकि यह फैसला ग्रामीण इलाकों तक ही सीमित रहेगा, शहरों में यह लागू नहीं होगा।

गुजरात सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, गुजरात के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छह लाख 22 हजार परिवारों पर अब तक करीब 650 करोड़ का बिजली बिल बकाया था, जिसे अब राज्य सरकार ने माफ कर दिया है। इनमें अधिकांश किसान व पशुपालक परिवार शामिल हैं। ग्रामीण इलाके के इन परिवारों को यह सीधा लाभ देने का लाभ भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में मिल सकता है। साथ ही, सरकार को लेकर किसानों की नाराजगी भी कम होगी।

shukdev

Advertising