गुजरात सरकार ने चमार जाति को दिया नया नाम

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 09:02 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने चर्म उद्योग से जुडी दलित जाति‘चमार’को आज से‘रोहित’जाति का नया नाम देने को मंजूरी दे दी। सरकार की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात में अनुसूचित जातियों में सर्वाधिक 40 फीसदी आबादी वाली और पारम्परिक चर्म उद्योग के साथ जुड़ी दलित समाज की चमार जाति को अब से‘रोहित’जाति के तौर पर जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के समक्ष गुजरात रोहित समाज संगठन द्वारा की गई मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय के मुताबिक सरकारी कार्यालयों, सरकारी और गैर सरकारी स्कूल- कॉलेजों, ग्राम पंचायत आदि कार्यालयों के रिकॉर्ड में जहां भी चर्म उद्योग के साथ जुड़े लोगों के लिए‘चमार’शब्द का प्रयोग किया गया है या लिखा गया है उसकी जगह अब‘रोहित’शब्द का उल्लेख किया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चर्म उद्योग के साथ जुड़ी इस जाति के जिन मोहल्लों को (चमारवास) के नाम से जाना जाता था उसे अब से‘रोहितवास’के तौर पर जाना जाएगा। इन सुधारों के लिए निर्देश सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News