गुजरात: जनरेशन अस्पताल में लगी आग, ICU में भर्ती 70 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

Wednesday, May 12, 2021 - 08:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश जहां इस समय कोरोना संकट से गुजर रहा है वहीं पिछले कुछ समय से अस्पतालों में आए दिन आग लगने के खबरें आ रही हैं। गुजरात के भावनगर स्थित जनरेशन अस्पताल में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर लगी, जहां ICU बेड थे। ICU में 70 से ज्यादा मरीज भर्ती थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि अस्पताल कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए मरीजों को जल्दी से बाहर निकाला। कई मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, उनको ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही बाहर लाया गया और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को गुजरात के भरूच शहर के पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में कोरोना केयर वार्ड में रात अचानक आग लग गई थी। इस हादसे में 14 मरीज और 2 स्टाफ नर्स की मौत हो गई थी। कोरोना वार्ड में करीब 49 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 24 मरीज ICU में थे।

Seema Sharma

Advertising