सभा की मंजूरी की शर्त का उल्लंघन करने पर हार्दिक के खिलाफ मामला दर्ज

Friday, Dec 08, 2017 - 05:48 PM (IST)

सूरत: गुजरात में सूरत शहर के सरथाणा थाने में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ सभा के आयोजन की मंजूरी की शर्तों का उल्लंघन करने के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।  

पुलिस ने बताया कि हार्दिक को गत तीन दिसंबर को शहर में रोड शो और योगी चौक में एक सभा करने की मंजूरी दी गई थी। इस सभा के दौरान राजनीतिक बयानबाजी नहीं करने की शर्त रखी गयी थी पर उन्होंने इसका उल्लंघन किया। इस संबंध में सरथाणा थाने में गुजरात पुलिस अधिनियम और अन्य कानूनों की धारा 36, 134 और 72(2) के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। 

Advertising