हार्दिक पटेल समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज

Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:28 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल समेत 7 लोगों के खिलाफ बिना अनुमति के सभा करने का मामला दर्ज किया गया है।  गांधीनगर जिले के मानसा शहर के चंद्रासर सर्किल के निकट 18 नवंबर की रात आयोजित सभा को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। 

मानसा के पुलिस अधिकारी जे डी मेवाणा ने बताया कि कार्यकारी मजिस्ट्रेट महेश सोनी की शिकायत पर दर्ज मामले में हार्दिक के अलावा पास के नेता दिनेश बांभणिया, अतुल पटेल, उनके वकील बाबू मांगुकिया, रानासण गांव के सरपंच दिलीप पटेल, स्थानीय नागरिक धर्मेश पटेल तथा गोपाल इटालिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (सरकारी आज्ञा का उल्लंघन) तथा धारा 143 और 145 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा 25 वाहनों में आये अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। तीनो धारायें जमानती हैं। 

Advertising