गुजरात चुनावः राजकोट से पत्नी के साथ रुपाणी ने डाला वोट, बोले-पूरा विश्वास BJP ही जीतेगी

Saturday, Dec 09, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी कतारें हैं। भाजपा की तरफ से सबसे गुजरात के पार्टी अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी ने भावनगर में वोट डाला। इसके बाद गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने पहले मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद राजकोट से वोट डाला। रूपाणी ने राजकोट पश्चिम की सीट पर कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद रुपाणी ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे। किसी तरह की चुनौती का कोई सवाल ही नहीं।'
 

बता दें कि पहले चरण में कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि, द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में वोटिंग हो रही है। गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के बीच इसे प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिष्ठा और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है। राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस के अध्यक्ष बनने वाले हैं।

 

Advertising