गुजरात चुनावः अंतिम दौर में राजनीतिक योद्धाओं ने झौंकी ताकत, केजरीवाल, मोदी और खरगे का धुंआधार प्रचार

Sunday, Nov 27, 2022 - 09:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। रविवार और सोमवार को पार्टियां अपने उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में डटे हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में ही डेरा डाले हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सूरत पहुंच चुके हैं। वह कल 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बताते चलें कि गुजरात में पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को वोटिंग होगी।

पहले चरण में इतने उम्मीदवार
गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होना है। इनमें अधिकतर सीटें आदिवासी बाहुल्य इलाके में हैं। पहले चरण के चुनाव में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो गुजरात में कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है। आम आदमी पार्टी को रेस से बाहर बताया जा रहा है। उधर, केजरीवाल ने रविवार को एक पेपर पर लिखकर दावा किया है कि गुजरात में AAP की सरकार बनने जा रही है। राज्य में 1 दिसंबर को पहले चरण के मतदान होगा। 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे।

केजरीवाल का गुजरात में बड़ा वादा
सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली तथा पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए की गई उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और गुजरात में भी ऐसा ही होगा। उन्होंने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इतने डरे हुए हैं कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में आप के लिए समर्थन को खुलकर स्वीकार करने से हिचक रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं आप सबके सामने लिखित रूप से एक भविष्यवाणी करने जा रहा हूं...लिख लीजिए कि आप गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। 27 साल के कुशासन के बाद गुजरात के लोगों को इन लोगों (भाजपा) से छुटकारा मिलेगा।'' 

मोदी झूठों के सरदार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार' करार देते हुए कहा कि वह खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं। गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने दावा किया, ‘‘हम तो गरीब से गरीब हैं और अस्पृश्य जाति'' से आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता। और आप जैसे लोग हमेशा गरीब होने का दावा करते हैं। मैं भी गरीब हूं। हम तो गरीब से गरीब हैं। मैं अस्पृश्य जाति से आता हूं। कम से कम लोग आपकी चाय तो पीते हैं। लोग मेरी तो चाय तक नहीं पीते।'' 

मोदी ने AAP-कांग्रेस को लपेटा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों को याद करते हुए रविवार को कहा कि गुजरात और देश को कांग्रेस तथा समान विचारों वाले ऐसे दलों के प्रति सतर्क रहना होगा जो अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए ‘बड़े आतंकवादी हमलों' पर चुप रहते हैं। गुजरात के खेड़ा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके समान विचार वाले कई दल आतंकवाद को कामयाबी पाने का ‘शॉर्टकट' समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है और कांग्रेस की राजनीति नहीं बदली है। जब तक तुष्टीकरण की राजनीति चलती रहेगी, आतंकवाद का डर बना रहेगा।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस आतंकवाद को वोट बैंक के चश्मे से देखती है। न केवल कांग्रेस, बल्कि उसके समान विचार वाले कई दल आ गये हैं जो आतंकवाद को कामयाबी पाने के शॉर्टकट के रूप में देखते हैं और ऐसे छोटे दलों की सत्ता की भूख और भी बड़ी है।'' हालांकि उन्होंने किसी छोटे दल का नाम नहीं लिया। मोदी ने कहा, ‘‘जब बड़े आतंकवादी हमले होते हैं तो इन दलों के मुंह बंद रहते हैं कि कहीं उनका वोट बैंक नाराज न हो जाए। वे आतंकवादियों को बचाने के लिए पिछले दरवाजे से अदालत भी जाते हैं।''

Yaspal

Advertising