गुजरात चुनावः वडोदरा-मेहसाणा में मतदान के दौरान हिंसा व आगजनी

Thursday, Dec 14, 2017 - 03:51 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान के बीच वडोदरा और मेहसाणा में दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मेहसाणा जिले की विसनगर के हसनपुर गांव के मतदान करने आए दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद गुस्से में लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं वहां खड़ीं बाइकों और गाड़ियों को भी जला दिया। दूसरी तरफ वडोदरा जिले की सावली तहसील के वांकनेर गांव में भी टो गुटों के बीच बवाल हुआ है।

वडोदरा में भी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के कारण दोोनं गुटों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस और  पैरामिलिट्री फोर्स ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। हंगामे के चलते करीब आधे घंटे तक मतदान को रोकना पड़ा। उल्लेखनीय है कि मेहसाणा विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम नितिन पटेल मैदान में है। उनका मुकाबला कांग्रेस के जीवाभाई पटेल से है।

Advertising