गुजरातः जामनगर में 4.3 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की कोई खबर नहीं

Thursday, Aug 19, 2021 - 10:38 PM (IST)

जामनगरः गुजरात के जामनगर शहर और उसके आसपास बृहस्पतिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

भूकंप के झटके शाम सात बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए और लोग ऊंची इमारतों से बाहर भागने लगे। इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च, गांधीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई और इसका केंद्र जामनगर शहर के 14 किमी दक्षिण दक्षिण-पश्चिम में 14 किमी की गहराई में था। 

Pardeep

Advertising