गुजरात : डॉक्टर ने 32 किमी दूर से की दुनिया की पहली ‘टेलीरोबोटिक कोरोनरी’ सर्जरी

Thursday, Dec 06, 2018 - 09:25 AM (IST)

अहमदाबाद : अहमदाबाद शहर के एक हृदयरोग विशेषज्ञ ने बुधवार को एक रोगी की रोबोट नियंत्रित उपकरणों की मदद से 32 किलोमीटर दूर स्थान से ‘टेलीरोबोटिक कोरोनरी’ सर्जरी की। हृदय रोग विशेषज्ञ ने दावा किया कि यह ‘विश्व की पहली’ टेलीरोबोटिक कोरोनरी’ सर्जरी है।

गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर परिसर में बैठे डा. तेजस पटेल ने महिला रोगी की सर्जरी की जो कि अहमदाबाद में एपेक्स हर्ट इंस्टीट्यूट के आपरेशन थिएटर में थी। डा. पटेल ने कुछ मिनट चली इस सर्जरी के लिए ‘टेलीरोबोटिक्स’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया। रोबोटिक प्रणाली आपरेशन थिएटर में रखी थी और वह उससे हाईस्पीड वायरलेस इंटरनेट से जुड़े हुए थे। डा. पटेल ने मंदिर में बैठकर बटन इधर उधर घुमाए जिससे मरीज की धमनियां साफ हो गईं और उनमें स्टेंट डाल दिया गया।

डॉ. पटेल ने दावा किया, ‘भारत ने चिकित्सा विज्ञान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह विश्व का पहला ‘परक्युटेनियस कोरोनरी इंटरवेंशन’ है जो कि दूर स्थान पर बैठकर किया गया।’ आपरेशन अक्षरधाम मंदिर में एक स्क्रीन पर दिखाया गया जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे। इस मौके पर रूपाणी ने कहा कि गुजरात के लिए यह गर्व की बात है कि राज्य में ऐसी उपलब्धि हासिल हुई है।
 

shukdev

Advertising