गुजरात के डिप्टी सीएम ने लगाया अफवाहों पर विराम, बोले- नहीं छोड़ रहा भाजपा

Friday, May 25, 2018 - 04:02 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि भाजपा द्वारा पद छोड़ने को कहने के बाद उन्होंने पार्टी ही छोड़ने का फैसला किया है। पटेल ने इन अफवाहों को ‘आधारहीन’ बताते हुए कहा कि इसका लक्ष्य उनकी छवि खराब करना है। उप-मुख्यमंत्री का यह स्पष्टीकरण कुछ रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्ट के बाद आया है। इन रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भाजपा प्रमुख अमित शाह ने उनसे उप-मुख्यमंत्री का पद छोड़ने को कहा था। इसके आगे ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि पटेल इस्तीफे की मांग से बेहद दुखी थे और उन्होंने भाजपा छोडऩे का फैसला कर लिया।

पटेल ने अपने समर्थकों से कहा है कि वह ऐसे झूठे प्रचार पर विश्वास न करें और वह खुद ऐसी अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र जीवन से ही भाजपा के साथ शुरू की थी और आगे भी मैं भाजपा में ही रहूंगा। पार्टी छोड़ने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है।’’  पटेल ने कल रात ट्वीट किया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग मेरे बारे में गलत और आधारहीन पोस्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश में लगे हैं। मैं अपने शुभेच्छुकों, पार्टी कार्यकर्त्ताओं और लोगों से अपील करता हूं कि वह इन अफवाहों पर विश्वास न करें। ’’

Seema Sharma

Advertising