गुजरात में गायों को अब मिलेगी पहचान, आधार कार्ड बनाने का काम शुरू

Friday, May 26, 2017 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात में तकनीशियनों की एक टीम ने गायों का आधार कार्ड जैसा यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड (आईडी) बनाने का काम शुरू कर दिया है। राज्य की गायों के कानों में एक चीप लगाई जा रही है। पिछले महीने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक रिपोर्ट में कहा था की गायों की तस्करी रोकने के लिए उन्हें भी आधार कार्ड जैसा पहचान पत्र दिया जाना चाहिए। भाजपा शासित झारखंड सरकार ने राज्य की 12 हजार गायों का आधार कार्ड जैसा 12 अंकों वाला पहचान पत्र बनवाया जिसमें उनकी सींग-पूंछ, नस्ल और मालिक की जानकारी दी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि गायों के कानों में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस लगाए जा रहे हैं। इस चिप से गायों के स्वास्थ्य, प्रजनन दर और अवैध तस्करी पर नजर रखी जाएगी। इस कार्यक्रम के पहले चरण में गुजरात की 37 हजार गायों को यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी। गुजरात में करीब 60 लाख गोवंशी पशु हैं। गायों से जुड़ी सारी जानकारी डिजिटल फॉर्म में इकट्ठा की जाएगी। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर किरण बालिकाई ने बताया कि गायों के कानों में लगने वाले चिप में गाय का रंग, नस्ल, सींगों का आकार, जन्मतिथि और प्रजनन दर की जानकारी होगी। 

Advertising