लिफ्ट लेना महिला को पड़ा महंगा, यौन उत्पीडऩ कर फेंक दिया सड़क पर

Thursday, Nov 15, 2018 - 10:52 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में 28 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ कर उसे चलती कार से सड़क पर फेंक दिया गया, जिसके बाद चोट के चलते अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सायला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जब नर्स के तौर पर काम करने वाली महिला अपने काम पर सायला सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जा रही थी। यह स्वास्थ्य केंद्र यहां से 125 किमी दूर है। 

महिला को चलती कार से फैंक दिया नीचे
अधिकारी ने बताया कि जब महिला वट वाछ गांव से सीएचसी जा रही थी, तभी शांतुभाई दरबार नाम के एक व्यक्ति ने उसे अपनी कार से छोड़ देने की पेशकश की। उन्होंने बताया कि महिला जब कार में बैठ गई, तब आरोपी ने उसका कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ किया। उसने जब प्रतिरोध किया, तब आरोपी ने उसे पीटा और चलती कार से नीचे फेंक दिया। वह सड़क पर गिर गई और उसके सिर में चोट आई।  अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को सायला सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।  उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 354 (यौन उत्पीडऩ) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।      

Anil dev

Advertising