भजन सुनाने के दौरान गुजराती सिंगर पर हुई नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

Friday, Jun 08, 2018 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गायक बृजराज पाठक के एक भजन कार्यक्रम में जमकर नोटों की बारिश हुई। यह मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। 

दर्शकों ने कर दी नोटों की बारिश
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग भजन मंडली के गायक के ऊपरों नोटों की बरसात कर रहे हैं। गायक बृजराज पाठक के साथ उनकी मंडली के लोगों के साथ कुछ आयोजक भी बैठे थे। उनके गाने पर कुछ दर्शकों ने नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी। कुछ लोग मंच के नीचे से उन पर लगातार नोट फेंक रहे हैं। इतना ही नहीं लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में नोटों की बंडल थमाकर गायक के ऊपर बरसाते दिख रहे हैं।यह वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस भजन कार्यक्रम में उड़ाए जा रहे नोटों पर गायक का कहना है कि पैसे चैरिटी के लिए उड़ाए जा रहे थे। इसमें एक भी रुपए कोई लेकर नहीं जाता है वो कहते है कि जो पुरूषत्तम मास यानी कि अधिक मास में कार्यक्रम होते हैं उसमें कोई एक भी पैसा खुद नहीं लेता है। 

Anil dev

Advertising