गुजरात BJP के 3 विधायक रूपाणी से नाराज, डिप्टी CM बोले-सुलझा लेंगे मामला

Friday, Jun 29, 2018 - 12:24 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात में वडोदरा जिले के तीन भाजपा विधायकों की ओर से अधिकारियों पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाने और इस मामले में पार्टी आलाकमान से शिकायत करने की बात सामने आई है। नाराज विधायकों ने यह भी दावा कि एक दर्जन से अधिक विधायक उनके साथ हैं। विधायकों का विरोध उस समय सामने आया है जब मुख्यमंत्री विजय रूपाणी छह दिवसीय इजराइल दौरे पर गए हुए हैं। सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायक मधु श्रीवास्तव, योगेश पटेल और केतन इनामदार ने आरोप लगाया कि राज्य के कुछ मंत्री उनकी बात नहीं सुन रहे हैं और उनको अनदेखा किया जा रहा है।

विधायकों ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और अगर अधिकारी विकास कार्यों संबंधी उनकी सिफारिशों की अनदेखी करेंगे तो इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है। वहीं इस पूरे मामले में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि तीनों विधायक पार्टी से नाराज नहीं हैं और उन्हें मिलने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी अधिकारी इन जनप्रतिनिधियों की अवहेलना करने के दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने इस मामले को सुलझाने के लिए वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा को जिम्मेदारी दी है।

Seema Sharma

Advertising