BJP के ये विधायक रामनाथ कोविंद को नहीं डालेंगे वोट, जानिए क्या है मामला

Monday, Jul 17, 2017 - 02:17 PM (IST)

गांधीनगर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार से ज्यादा भारी बताया जा रहा है। वहीं गुजरात के एक भाजपा विधायक की तरफ से बयान आया है कि वह एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ वोट करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जहां दोनों ही गुजरात से आते हैं और ऐसे में उनके राज्य के विधायक का यह बयान खलबली मचाने वाला है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में विधायक नलिन कोटडिया ने कहा है कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे क्योंकि भाजपा की गुजरात सरकार ने हमारे पाटीदार समाज के 14 लोगों की हत्या की है और हमारी जो मांग है उसे पूरा नहीं किया है इसलिए भाजपा के खिलाफ वोटिंग करूंगा।’’ वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि अगर पार्टी उनके खिलाफ एक्शन लेते है, अगर मुझे बर्खास्त भी कर दिया जाए तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता। उल्लेखनीय है कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा विधायक की तरफ से इस तरह का बयान देना पार्टी के लिए राज्य में बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।

Advertising